

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों ने सियासी गर्मी बढ़ा दी है. लेकिन अब चुनाव आयोग (EC) ने राहुल गांधी के इन बयानों पर जवाब दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है “मैच हारने के बाद रेफरी को दोष देना अब एक नई और बेतुकी आदत बन चुकी है.” चुनाव आयोग ने साफ किया कि उनके द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब पहले ही कांग्रेस को 24 दिसंबर 2024 को भेजा जा चुका है. साथ ही यह जवाब EC की वेबसाइट पर अब भी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है.
चुनाव आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट और चुनाव प्रक्रिया को लेकर राहुल गांधी के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और कानून का अपमान हैं. आयोग के अनुसार, “जब जनमत पक्ष में न आए तो चुनाव आयोग को ‘मैच फिक्सिंग’ का आरोप लगाकर बदनाम करना न सिर्फ बेतुका है बल्कि लोकतंत्र की जड़ें हिलाने जैसा है.