

नई दिल्ली. इंग्लैंड के दौरे पर पहुंच चुकी भारतीय टीम इस महीने के अंत में पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का सबसे ज्यादा इंतजार इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट को है. पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में शुरू होने जा रहा है. इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए जो रूट सबसे अहम खिलाड़ी होंगे. यॉर्कशायर के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ इन हाई-वोल्टेज मैचों में रूट के पास इतिहास रचने का मौका होगा.
अगर जो रूट इन पांच मैचों में कुल 154 रन बना लेते हैं तो वह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. रूट ने दिसंबर 2012 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने के बाद से 30 मैचों में 2846 रन बनाए हैं. उन्हें 3000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 154 और रन चाहिए